भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की शिक्षा विंग एनसीसीई प्रमुख सावित्री सिंह को एनसीयूआई के डिप्टी सीईओ के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसका फैसला सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित बोर्ड की बैठक में लिया गया।
बता दें कि सावित्री सिंह कई वर्षों से आईसीए-एपी में प्रतिनियुक्ति पर थी और पिछले साल अप्रैल में ही उनकी अपने मूल संगठन एनसीयूआई में वापसी हुई थी। कार्यभार संभालाने के तुरंत बाद से श्रीमती सिंह एनसीयूआई द्वारा शुरू की गई पहलों पर सक्रिय रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
ऐसा बताया जाता है कि आईसीए-एपी में सावित्री सिंह का लंबा कार्यकाल भारतीय सहकारिता आंदोलन के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है। यहां तक कि आईसीए-एपी के अध्यक्ष डॉ चंद्र पाल यादव ने भी उनके पक्ष में प्रभावी प्रचार करने के लिए श्रीमती सिंह की काफी सराहना की थी, जब यादव ने खुद आईसीए-एपी का चुनाव लड़ा था।
इस बीच कई सहकारी नेताओं का कहना है कि, सहकारिता आंदोलन के साथ लंबे जुड़ाव के कारण श्रीमती सिंह तक लोगों का पहुंचना आसान है। वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आईएएस) के मुकाबले सावित्री जी अपने लंबे कार्यकाल के चलते हम लोगों से ज्यादा परिचित हैं।