कॉसमॉस कोऑपरेटिव बैंक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में सभी वित्तीय मानकों पर शानदार प्रदर्शन किया और बैंक का कारोबार 28,800 करोड़ के पार पहुंच गया है।
बैंक ने न केवल अपने कारोबार में वृद्धि दर्ज की है बल्कि इसका शुद्ध लाभ भी पिछले वित्त वर्ष (2020-21) के मुकाबले 56.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 65.91 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा, बैंक अपने एनपीए स्तर को कम करने में सफल रहा है।
गौरतलब है कि साइबर हमले के कारण कॉसमॉस बैंक को 2019-20 में 54.34 करोड़ रुपये का घटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का कुल कारोबार 28,815 करोड़ रुपये रहा। बैंक का जमा आधार 16,150 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 में 16,522 करोड़ रुपये हो गया वहीं ऋण और अग्रिम 11880 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,292 करोड़ रुपये हो गये।
31 मार्च 2022 तक बैंक का शुद्ध और सकल एनपीए 4.74 प्रतिशत और 6.86 प्रतिशत रहा।
बैंक की वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक, “समीक्षाधीन वर्ष के दौरान बैंक ने 548 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक वसूली की है। इसमें एनपीए खातों में 415.00 करोड़ रुपये की वसूली, राइट-ऑफ खातों में 75.13 करोड़ रुपये की वसूली और एआरसी को सौंपे गए खातों में 58.10 करोड़ रुपये की वसूली शामिल है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 557.50 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा गया है।”
वित्तीय वर्ष 2021-2022 के दौरान बैंक ने बीमा से 3.72 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है।
गौरतलब है कि बैंक को नई शाखाएं खोलने की अनुमति मिली थी और आरबीआई की अनुमति के अनुरूप, बैंक ने हाल ही में 4 नई शाखाएं वाघोली, राजगुरुनगर, शिरूर और अंबरनाथ में खोली हैं।
पाठकों को याद होगा कि हाल ही में, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नेफकॉब सम्मेलन के दौरान, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा बैंक को 100 साल की बैंकिंग सेवा पूरी करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
कॉसमॉस बैंक की भारत के विभिन्न हिस्सों में 140 शाखाएं हैं।
बैंक ने 27 सितंबर 2022 को शिवशंकर सभागृह, पुणे में अपनी 115वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन करने की घोषणा की है।