अवर्गीकृतताजा खबरेंविशेषसहकारी सफलता की कहानियां

बिस्कोमान ने कमाया 18 करोड़ रुपये का लाभ; वेतन में 10 प्रतिशत वृद्धि

बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन (बिस्कोमान) ने पिछले सप्ताह पटना में अपनी 34वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन राज्य के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की उपस्थिति में किया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए बिस्कोमान के अध्यक्ष और दिग्गज सहकारी नेता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि संस्था ने पिछले वित्तीय वर्ष में 18 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है।

उन्होंने मांग की कि यूरिया, दलहन, तिलहन आदि की खरीद के लिए बिस्कोमान को आधिकारिक रूप से स्टेट नोडल एजेंसी घोषित की जाए ताकि किसानों को यूरिया की कमी का सामना न करना पड़े और साथ ही लाभकारी मूल्य पर उन्हें खाद मिल सके। बिस्कोमान ने 175 किसान सेवा केंद्रों के माध्यम से किसानों को 1.50 लाख टन यूरिया और 8500 नैनो यूरिया की बोतलें वितरित की”, सिंह ने कहा।

अपनी पीठ थपथपाते हुए, उन्होंने आगे कहा कि बिस्कोमान में 700 युवा कार्यरत हैं, जिनमें से 218 को इसी वर्ष रोजगार मिला है। और 1 सितंबर 2022 से उनके वेतन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

अपने संबोधन में, मंत्री ने किसानों को 265 रुपये में यूरिया उपलब्ध कराने के लिए बिस्कोमान के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए सभी फसलों के समर्थन मूल्य समेत उनके लिए ठोस आर्थिक ढांचा विकसित किया जायेगा।

इस मौके पर बिस्कोमान के उपाध्यक्ष गोपाल गिरि, विधायक जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, बिहार राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष विनय शाही, महेश राय, राम केलेवर प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close