पंश्चिम बंगाल के नंदीग्राम स्थित भेकुटिया सहकारी कृषि विकास समिति के चुनाव में भापजा ने टीएमसी को करारी मात दी है, पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक।
समिति की 12 में से 11सीटें पर भाजपा ने जीत हासिल की। टीएमसी के खाते में सिर्फ एक सीट आई।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक सीट भी सिर्फ एक वोट से जीती है। बंगाल के राजनीतिक गलियारों में भाजपा की यह जीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।