अन्य खबरें

डोंबिवली नागरिक सहकारी बैंक के कारोबार में 500 करोड़ रुपये की गिरावट

महाराष्ट्र स्थित डोंबिवली नगरिक सहकारी बैंक का कुल कारोबार वित्त वर्ष 2021-22 में 500 करोड़ रुपये से अधिक गिर गया। वहीं उक्त वित्त वर्ष में बैंक के लाभ में 14 करोड़ रुपये की गिरवट आई है।

बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, “31 मार्च 2022 तक बैंक का कुल जमा आधार 4,064 करोड़ रुपये (2020-21) से घटकर 3,935 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल अग्रिम (सुरक्षित और असुरक्षित) 2,386 करोड़ रुपये से घटकर 2021-22 वित्त वर्ष में 1,882 करोड़ रुपये हो गई।

31 मार्च 2022 तक बैंक का कुल कारोबार 6,450 करोड़ रुपये (2020-21) से घटकर 5,817 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक ने 24.35 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इससे पहले यानि 2020-21 में यह 39.06 करोड़ रुपये था।

वर्तमान में बैंक की 65 शाखाओं का नेटवर्क है लेकिन बैंक ने 2023 तक इसे 75 करने का लक्ष्य रखा है, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार।

वित्त वर्ष 2021-22 में कुल रिजर्व और फंड 301.51 करोड़ रुपये और 142 करोड़ रुपये की चुकता शेयर पूंजी थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close