गुजरात राज्य विपणन सहकारी संघ (गुजकोमासोल) ने 2021-22 वित्तीय वर्ष में 7.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इसकी घोषणा पिछले सप्ताह आयोजित गुजकोमासोल की 61वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान की गई।
संस्था ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2,478 करोड़ रुपये का बिक्री कारोबार हासिल किया है। पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2020-21 में महासंघ का भंडार और अन्य कोष 107 करोड़ रुपये था, जिसमें 8.28 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। वर्ष के दौरान, यह 115 करोड़ रुपये रहा।
वित्तीय वर्ष के दौरान गुजकोमासोल ने 11.72 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया। 31 मार्च 2022 तक महासंघ की शेयर पूंजी 3.01 करोड़ रुपये थी। बता दें कि फेडरेशन का नेतृत्व दिलीपभाई संघानी करते हैं, जो इफको के भी अध्यक्ष है।
इसके अलावा, गुजकोमासोल नैनो तकनीक पर आधारित नैनो यूरिया की बिक्री बढ़ाने का भी प्रयास कर रहा है। इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए इफको के सहयोग से ग्राम स्तर पर किसान बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
गुजकोमासोल की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2022 तक उर्वरकों की कुल बिक्री 14.20 लाख मीट्रिक टन हुई। इफको, कृभको, जीएसएफसी और जीएनएफसी द्वारा अधिकतम उर्वरक की आपूर्ति की गई थी।
वित्त वर्ष के दौरान, फेडरेशन ने किसानों के साथ-साथ सहकारी समितियों को उर्वरक, बीज, कीटनाशक और अन्य इनपुट बेचने के लिए अपने डिपो खोले। वित्त वर्ष 2021-22 में कुल डिपो 91 से बढ़कर 95 हो गए।
गुजकोमासोल ने राज्य के विभिन्न मार्केट यार्डों में तुअर खरीद के लिए 59 क्रय केंद्र खोले जबकि चना खरीदी के लिए 121 केंद्र खोले गये।
संस्था के अपने 157 गोदाम हैं, जिनकी भंडारण क्षमता 2.10 लाख मीट्रिक टन है। गुजकोमासोल ने सुरेंद्रनगर में चार नई दुकानें भी खरीदी हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में जीआईडीसी में गुजकोमासोल के नए भवन का उद्घाटन किया था। गुजकोमासोल का नवनिर्मित प्रधान कार्यालय एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है जो किसानों का केंद्र बन गया है।