अन्य खबरें

कॉसमॉस बैंक ने 116वीं एजीएम का किया आयोजन

कॉसमॉस कोआपरेटिव बैंक ने अपनी 116वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन मंगलवार को पुणे में किया। अपने संबोधन में इसके अध्यक्ष सीए मिलिंद काले ने कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में 28,800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया, जिसमें 16,522 करोड़ का डिपॉजिट और 12,292 करोड़ रुपये का अग्रिम शामिल है।

कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक ने उक्त वित्तीय वर्ष में 350 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ और 65.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

बैंक के अध्यक्ष ने रेखांकित किया कि वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक बैंक की वित्तीय स्थिति काफी हद तक संतोषजनक रही। बैंक का सीआरएआर 13.19% रहा।

उन्होंने बताया कि सदस्यों की सिफारिश पर बैंक, आरबीआई से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 8% पर लाभांश वितरित करने की अनुमति देने का आग्रह करेगा।

बैंक ने एनपीए रिकवरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और मार्च 2022 के अंत में 548 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड रिकवरी की। यह बैंक द्वारा अब तक की सबसे अधिक वसूली है, काले ने कहा।

एजीएम में बड़ी संख्या में शेयरधारकों ने भाग लिया। बैंक के वाइस चेयरमैन सचिन आप्टे, वरिष्ठ निदेशक डॉ. मुकुंद अभ्यंकर, बोर्ड के सभी निदेशक, प्रबंध निदेशक श्रीमती अपेक्षा थिप्से समेत अन्य लोगों ने वार्षिक आम बैठक में शिरकत की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close