उत्तराखंड स्थित हरिद्वार जिला सहकारी बैंक ने पिछले सप्ताह अपनी 81वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान, यह घोषणा की गई कि बैंक ने 2021-22 वित्त वर्ष में 1.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
इसके अलावा, बैंक का जमा आधारा वित्त वर्ष 2021-22 में 661 करोड़ रुपये (2020-21) से बढ़कर 759 करोड़ रुपये हो गया। बैठक में उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत वर्चुअली जुड़े थे।
अपने संबोधन में बैंक के चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने कहा, ‘दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना के तहत बैंक ने अब तक 399 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित किया है, जिसमें से 275 करोड़ रुपये का कर्ज शून्य ब्याज दर पर दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंत में बैंक की शेयर पूंजी और कार्यशील पूंजी क्रमशः 20.68 करोड़ और 1037 करोड़ रुपये रही।
इस अवसर पर बैंक सचिव राम्याग तिवारी ने प्रतिनिधियों के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।
हरिद्वार डीसीसीबी के निदेशक सुशील राठी, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, यूसीएफ के पूर्व एमडी एम पी त्रिपाठी समेत अन्य लोग एजीएम में उपस्थित थे।