महाराष्ट्र स्थित जीपी पारसिक सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में 6 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार हासिल किया और लगभग 50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
31 मार्च 2022 तक बैंक का कुल कारोबार 6,135 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले यानी 2020-21 में यह 6,101 करोड़ रुपये था। बैंक ने 50.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। ये आंकड़े हाल ही में हुई बैंक की 51वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान साझा किये गये।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान, बैंक का जमा आधार 4,153 करोड़ रुपये (2020-21) से बढ़कर 4,286 करोड़ हो गया। वहीं वर्ष के दौरान अग्रिम 1947.85 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2020-21) से घटकर 1848.74 करोड़ रुपये हो गई।
31 मार्च 2022 तक, बैंक का शुद्ध और सकल एनपीए ‘शून्य’ और 5.22 प्रतिशत रहा। वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति 96.42 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 118.91 करोड़ रुपये थी।
वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए प्रो-राटा आधार पर बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए 15% लाभांश देने की घोषणा की है। 31.03.2022 तक बैंक का सीआरएआर 22.31 प्रतिशत था।
वर्तमान में बैंक की 91 शाखाओं और 5 ऑफ-साइट एटीएम है। जीपी पारसिक सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली बैंकिंग सेवाएं मुहैया करा रहा है।