सोमवार को एफएमडीआई, गुरुग्राम में “सहकारी व्यवसाय मॉडल के माध्यम से कृषि और ग्रामीण विकास” पर चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसका समन्वय इफको, वैम्निकॉम, सीकटैब और एफएमडीआई ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में नेपाल, एनसीयूआई और अन्य सहकारी समितियां भाग ले रही हैं।
इफको कोऑपरेटिव रिलेशन संतोष शुक्ला ने भारतीय सहकारिता के साथ इस खबर को साझा किया।
इस अवसर पर अपने भाषण में शुक्ला ने इफको नैनो यूरिया पर जोर दिया और किसानों की फसलों पर इसके महत्व को रेखांकित किया।