अमूल ने विशेष अंदाज में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बधाई दी। इस संबंध में अमूल ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल डूडल शेयर किया।
कंपनी ने अपने शुभंकर के साथ ऋषि सुनक की तस्वीर लगाई है। पोस्ट को कैप्शन दिया गया है, “ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम का स्वागत!।”
पाठकों को याद होगा कि ऋषि सुनक इस साल ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री बने और शीर्ष पद संभालने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया।
देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषि सुनक को बधाई दी।