हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) ने वित्त वर्ष 2021-22 मेें 17,700 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक।
संघ के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि 2021-22 वित्त वर्ष के दौरान संस्था ने 207 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो अब तक का सर्वाधिक है।
गौरतलब है कि हैफेड को सऊदी अरब से 21.85 मिलियन डॉलर मूल्य के 20,000 मीट्रिक टन बासमती चावल का निर्यात ऑर्डर मिला है।