पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित और प्रसिद्ध लेखक श्रीलाल शुक्ल को उनकी पुण्यतिथि पर राष्ट्र ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री शुक्ल को श्रद्धांजलि देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पद्म भूषण व ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित, उद्देश्यपूर्ण व्यंग्य लेखन के लिए विख्यात रहे साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
“राग दरबारी, विश्रामपुर का संत, मकान व राग विराग जैसी आपकी कालजयी रचनाएं सदैव साहित्य जगत को सुवासित करती रहेंगी”, उन्होंने आगे लिखा।
इस अवसर पर महान लेखक श्रीलाल शुक्ल को याद करते हुए, इफको के एमडी डॉ अवस्थी ने लिखा, “‘राग दरबारी’ जैसी अमर कृति के रचनाकार तथा साहित्य अकादमी, व्यास सम्मान और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार पद्मभूषण श्रीलाल शुक्ल जी की आज पुण्य तिथि है।उनकी स्मृति को शत-शत नमन एवं भाव भीनी श्रद्धांजलि।”
पाठकों को याद होगा कि इफको ने 2011 में उनके नाम पर एक साहित्यिक पुरस्कार की स्थापना की थी। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष ऐसे हिन्दी लेखक को दिया जाता है जिसकी रचनाओं में मुख्यत: ग्रामीण व कृषि जीवन तथा हाशिए के लोग, विस्थापन आदि से जुड़ी समस्याओं, आकांक्षाओं और संघर्षों का चित्रण किया गया हो।