हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ (वीटा) के अध्यक्ष रणधीर सिंह गोलन ने दावा किया कि संस्था ने पिछले ढाई वर्षों में कुल 49.57 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है, आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार।
उन्होंने आगे कहा कि फेडरेशन एवं दुग्ध यूनियनों का कारोबार वर्ष 2019-20 में 1159 करोड़ रुपये था, जो वर्ष 2021-22 में बढ़कर 1505 करोड़ रुपये हो गया है। लाभ में 11.50 करोड़ रुपये से बढक़र 49.57 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने दूध और दूध से बने तरल पदार्थो की बिक्री में इस वर्ष अप्रैल से जून 2022 के दौरान गत वर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस वर्ष की पहली तिमाही के दौरान राज्य में घी की बिक्री में 29.95 प्रतिशत, लस्सी की बिक्री में 48.70 प्रतिशत और दही की बिक्री में 54.5 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि की है, गोलन ने कहा।