डॉ. राजेंद्र हिरेमठ को पुणे स्थित जनसेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है। पिछले सप्ताह हुए बैंक के चुनाव में रवि तुपे उपाध्यक्ष चुने गये।
हिरेमठ ने प्रदीप जगताप की जगह ली है।
पाठकों को याद होगा कि निदेशक मंडल के 15 पदों के लिए 24 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से चार नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज हो गये और पांच उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया था।
बैंक का कुल कारोबार 3,083 करोड़ से अधिक का है और वित्त वर्ष 2021-22 में 2.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।