भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के यवतमाल स्थित बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक लिमिटेड पर जारी दिशा-निर्देश को 9 नवंबर 2022 से लेकर 8 फरवरी 2023 तक तीन महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।
निर्देशों के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
बैंक पर सबसे पहले 8 नवंबर 2021 को दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसे समय-समय पर संशोधित किया गया है।
“भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उपरोक्त वैधता बढ़ाने या संशोधित करने का यह अर्थ न लगाया जाए कि भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंक की वित्तीय स्थिति से संतुष्ट है”, आरबीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक।