बिहार के पटना स्थित डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में 69वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राज्य के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने बिहार के विकास के लिए सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि धान की खरीद में छोटे और मझोले किसानों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि उन्हें उनकी फसल का लाभकारी मूल्य मिल सके।
इस मौके पर सहकारिता सचिव बंदना प्रियसी, बैजनाथ यादव, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।