राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने हाल ही में सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित घस्सू ग्राम पंचायत में 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित क्रय विक्रेय सहकारी समिति के नए परिसर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह, सुनीता गठला, पूर्व विधायक दिलसुख राय चौधरी, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विधायक गोविंद सिंह ने अपने उद्बोधन में नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति में फर्नीचर और कंप्यूटर के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।