मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक अदालत के समक्ष लिखित बयान में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत उनके परिवार के कई सदस्यों के नामों का उल्लेख किया है, फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक।
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू महाराष्ट्र सहकारी बैंक में हुये कथित घोटाले की जांच करने की योजना बना रही है, जिसमें बैंक द्वारा चीनी मिलों को 25,000 करोड़ रुपये का ऋण वितरण शामिल है।
उल्लेखनीय है कि, 2 वर्ष पूर्व अजित पवार समेत कुल 75 लोगों को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने क्लिनचीट दी थी लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद ईओडब्ल्यू ने अपनी भूमिका में बदलाव लाया है और उन आरोपों को लेकर एक बार फिर जांच शुरु किये जाने की जानकारी सेशन कोर्ट को दी थी।