कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के मुरैना में नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ करते हुए इफको की सराहना की और कहा कि अब तक उर्वरक सहकारी संस्था इफको ने चार नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया है।
मंत्री ने आगे कहा कि इफको मुरैना को मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने का प्रयास कर रहा है और इफको प्रबंधन का यह एक सार्थक प्रयास है।
इस अवसर पर इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार ने लगभग 1000 किसानों के साथ बातचीत की और उन्हें इफको नैनो यूरिया और अन्य उत्पादों के बारे में बताया। कुमार ने कहा कि नैनो यूरिया ने पर्यावरण का ख्याल रखते हुए किसान भाइयों के जीवन को आसान और सरल बना दिया है।
यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से इफको के एमडी डॉ यू एस अवस्थी ने साझा की।