अन्य खबरें

आईआईटीएफ: बालू ने कोऑप स्टाल्स का किया दौरा

इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस-एशिया पैसिफिक के क्षेत्रीय निदेशक बालू अय्यर ने मंगलवार शाम को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में केरल के सहकारिता विभाग द्वारा स्थापित स्टाल का दौरा किया।

इस अवसर पर केरल सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार,एलेक्स वर्गीस (आईएएस), पीआरओ विजय कुमार, आईसीए-एपी के अधिकारी गणेश गोपाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

गौरतलब है कि केरल के सहकारिता विभाग का स्टॉल दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय बन रहा है और इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनकी बिक्री करीब 6 लाख रुपये तक पहुंच गई है। सहकारिता विभाग के स्टालों के अलावा, केरल राज्य सहकारी विपणन संघ के स्टॉल पर भी आगंतुकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

इस स्टाल के माध्यम से 17 सहकारी समितियों के उत्पादों को एक छत के नीचे प्रदर्शित किया गया है।

उत्पादों में पोक्कली चावल, मरयूर गुड़, नारियल का तेल, काली मिर्च पाउडर, इलायची, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लेमन ग्रास ऑयल, पायसम मिक्स, उनक्कलरी, जिंजर कॉफी, भुनी हुई कॉफी बीन्स आदि।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close