उत्तराखंड स्थित नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में प्रतिदिन डेढ़ लाख लीटर हैंडलिंग क्षमता का संयंत्र लगेगा। इसके आधुनिकीकरण के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने 61.76 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा, “हमें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की मुख्य डेयरी का आधुनिकीकरण करने और इसकी क्षमता एक लाख से 1.5 लाख लीटर बढ़ाने के लिए 61.76 करोड़ मंजूर किए गए हैं।”
गौरतलब है कि नैनीताल दुग्ध संघ अपने डेयरी उत्पाद ‘आंचल’ ब्रांड के नाम से बेचता है।