महाराष्ट्र स्थित श्री रावलनाथ को-ऑप हाउसिंग फाइनेंस सोसाइटी ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की।
पाठकों को याद होगा कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित इंदिरानगर (शिवाजी पार्क) झुग्गी बस्ती में आग लगने के कारण करीब 20 परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए थे।
श्री रावलनाथ को-ऑप, हाउसिंग फाइनेंस सोसाइटी लिमिटेड ने प्रभावित लोगों को प्रति परिवार पांच हजार रुपये दिए। सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री एम. एल. चौगुले ने राशि चेक सौंपा।
इस अवसर पर कोल्हापुर शाखा प्रबंधक विजय हरगुडे, निदेशक प्रोफेसर डॉ. दत्ता पाटिल, महेश मजती, सीईओ डी.के. मायादेव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।