अन्य खबरें

सांगली में रावलनाथ कोऑप ने खोली 10वीं शाखा

महाराष्ट्र स्थित श्री रावलनाथ हाउसिंग फाइनेंस सोसाइटी ने सांगली में 10वीं शाखा का शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन डॉ ज्ञानेश्वर मुले और साधना शंकर प्रधान आयकर महानिदेशक (एचआर विभाग) दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. मुले ने कहा कि श्री रावलनाथ हाउसिंग फाइनेंस सोसाइटी लोगों के घर के सपने को साकार में अहम भूमिका निभा रही है।

डॉ. साधना शंकर, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बाबासाहेब अजरी, सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक सुहास नादगौड़ा ने भी अपने विचार साझा किए। इस मौके पर सोसाइटी के उपाध्यक्ष प्रो. वी.के. मेदेव, निदेशक, शाखा सलाहकार, शाखा प्रबंधक, अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

डॉ आर जी कुलकर्णी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close