इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यूएस अवस्थी ने झारखंड के देवघर में इफको के चौथे नैनो यूरिया संयंत्र का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे, इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
पाठकों को याद होगा कि वर्तमान में इफको तीन संयंत्रों के माध्यम से नैनो यूरिया का उत्पादन कर रहा है। यह संयंत्र गुजरात के कलोल, उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में स्थित हैं। सूत्रों का कहना है कि देवघर में चौथे नैनो यूरिया संयंत्र की परिकल्पना भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के आग्रह पर की गई थी।
अपने दौरे के दौरान अवस्थी ने झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में नैनो यूरिया के फायदों के बारे में किसानों को जानकारी दी और इसके प्रचार-प्रसार के लिए एक प्रमोशनल मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई।