अश्विनभाई सांवलिया को एक बार फिर अमरेली जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (अमर डेयरी) के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है।
पिछले सप्ताह हुए चुनाव में मुकेशभाई संघानी उपाध्यक्ष चुने गए, जो एनसीयूआई और इफको के अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी के छोटे भाई हैं।
अमर डेयरी का चुनाव 2020 में पांच साल के लिए हुआ थे, लेकिन गुजरात राज्य सहकारी अधिनियम के अनुसार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हर ढाई साल के बाद होना होता है।
अमर डेयरी जीसीएमएमएफ के दुग्ध संघों में से एक है, जो अमूल ब्रांड के नाम से दूध और दुग्ध उत्पाद बेचता है।