केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पिछले सप्ताह शनिवार को झारखंड के देवघर में नैनो तरल यूरिया संयंत्र के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
शाह ने अपने भाषण में अवस्थी के नाम का विशेष उल्लेख करते हुए कहा, “मैं पिछले 3-4 वर्षों से इफको के एमडी डॉ यू एस अवस्थी के साथ संपर्क में हूं। मुझे पता है कि नैनो यूरिया के उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह कितने समर्पित थे और उन्होंने इस प्रोजेक्ट के पीछे काफी मेहनत की है। अब वे नैनो डीएपी पर काम कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि, “भाजपा अध्यक्ष के रूप में भी मैं इफको के एमडी डॉ यूएस अवस्थी के साथ संपर्क में था। सौभाग्य से गुजरात के कलोल में स्थापित पहला नैनो यूरिया संयंत्र मेरे निर्वाचन क्षेत्र में आता है”, शाह ने कहा।
शाह ने कहा कि धरती मां के सरंक्षण के लिए ही नैनो तरल यूरिया का अनुसंधान किया गया है। केमिकल फर्टिलाइजर भूमि में उपस्थित कुदरती खाद बनाने वाले केंचुओं को मार देता है वहीं तरल यूरिया का छिड़काव करने पर भूमि किसी भी प्रकार से विषाक्त नहीं होगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमितभाई शाह जी ने इफको के प्रबंध निर्देशक डॉ. यु.एस.अवस्थी जी के कार्य की सराहना की.
श्री अमितभाई शाह जी आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।@AmitShah @drusawasthi #nanourea #IFFCONanoUrea pic.twitter.com/nqzgtOrlKV
— Dileep Sanghani (@Dileep_Sanghani) February 4, 2023