उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को वाराणसी के कलेक्टरी फार्म चांदपुर में कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के नवीनीकृत तरल जैव उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कृभको द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भी भाग लिया, जिसमें 900 से अधिक किसानों ने शिरकत की।
उद्घाटन के तुरंत बाद, कृषि मंत्री शाह ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा, “आज जनपद वाराणसी में कृषक भारतीय कॉपरेटिव लिमिटेड (कृ.भ.को.) द्वारा नयी तकनीकी पर नवीनीकृत तरल जैव उर्वरक संयंत्र का उद्दघाटन कर शुभारम्भ किया एवं परिसर में भ्रमण के दौरान वृक्षारोपण किया तथा फसल विचार गोष्ठी में उपस्थित कृषक बन्धुओं को सम्बोधित किया।”
इस दौरान कृभको के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, संचालन निदेशक एम.आर. शर्मा, विपणन निदेशक वी.एस.आर. प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।