गुजरात स्थित सुमुल डेयरी ने 21 फरवरी 2023 से गाय और भैंस के दूध की खरीद कीमतों में 30 रुपये प्रति किलोग्राम वसा की वृद्धि की है।
भारतीय सहकारिता संवाददाता से बातचीत में बैंक के अध्यक्ष मानसिंहभाई पटेल ने कहा, “हमने सूरत और तापी जिलों के पशुपालकों के हित में फैसला लेते हुए गाय और भैंस के दूध के खरीद मूल्य में 30 रुपये प्रति किलोग्राम वसा की वृद्धि की है।”
उन्होंने कहा, ”21 फरवरी से पशुपालकों को गाय और भैंस के दूध के लिए क्रमश: 780 रुपये प्रति किलो वसा और 810 रुपये प्रति किलोग्राम वसा का भुगतान किया जाएगा। इस बढ़ोतरी से सुमुल डेयरी से जुड़े लाखों किसानों को फायदा होगा। इस साल यह तीसरी बार है जब हमने किसानों को भुगतान किए गए खरीद मूल्य में वृद्धि की है”, पटेल ने रेखांकित किया।