कृषि सहकारी संस्था नेफेड को ‘भारत आटा’ की बिक्री पर ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
देश के विभिन्न हिस्सों में फैले नेफेड के स्टोर भारत सरकार की ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत ‘भारत आटा’ की ब्रिकी कर रहे हैं।
इस खबर को साझा करते हुए नेफेड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “भारत सरकार की ओपन मार्केट सेल स्कीम (घरेलू) के तहत दिल्ली के विभिन्न नेफेड स्टोर्स पर 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर नेफेड भारत आटा मिल रहा है। अब आप भी अपना पैक लें!
गौरतलब है कि नेफेड ने देश में आटे की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए “भारत आटा” लॉन्च किया था। वर्तमान में नेफेड अपने रिटेल स्टोर समेत अन्य वितरण चैनलों के माध्यम से उपभोक्ताओं को आटा उपलब्ध कर रहा है।