बिहार विधानसभा में बजट 2023-24 पेश करते हुए राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सहकारिता विभाग के लिए 1190.65 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत सभी 8,463 पैक्स में कृषि संयंत्र बैंक की स्थापना की जानी है।
“सभी पैक्स को 2022-23 से 2026-27 तक चरणबद्ध तरीके से कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा। इसे नियत समय में कम्प्यूटरीकृत करने का लक्ष्य है”, चौधरी ने कहा।
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में एक सहकार भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत 13 सहकार भवनों का निर्माण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में अब तक 118 गोदामों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे भंडारण क्षमता में 0.656 मीट्रिक टन की वृद्धि हुई है और 542 गोदाम निर्माणाधीन हैं, जिससे भंडारण क्षमता में 3.25 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि होगी।