हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने बैंक के पेंशन भोगियों के लिए शुरू नए स्वधन-ई-पेंशन की भी शुरुआत की।
भीम-यूपीआई सेवा के माध्यम से बैंक के ग्राहक डिजिटल लेन-देन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीआई सेवा के शुभारंभ से बुजुर्गों और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बैंकिंग लेनदेन अब बहुत आसान हो जाएगा।
इस अवसर पर सीएम ने बैंक के वार्षिक कलैण्डर का भी विमोचन किया।