सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार ने पैक्स और लैम्प्स की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।
ओडिशा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की बढ़ती ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से 1,300 नई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (पैक्स) और लार्ज एरिया बहुउद्देशीय समितियां (लैम्प्स) के गठन का निर्णय लिया है।
सहकारिता विभाग ने प्रदेश में नये पैक्स एवं लैम्प्स के गठन की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूर्ण करने का आदेश दिया है।
राज्य की 6,794 पंचायत में 2,495 पैक्स और 215 लैम्प्स हैं।