अन्य खबरें

उत्तराखंड में मृतक बकाएदारों के परिवारों को राहत

उत्तराखंड सरकार सहकारी समितियों के मृतक बकायेदारों के परिजनों को ओटीएस के तहत 49 करोड़ रुपये की राहत देने जा रही है।

राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सहकारिता के निबंधक को निर्देश दिये हैं कि अविभाजित उत्तर प्रदेश में सहकारिता विभाग के गठन से 2017 तक सहकारी समितियों के 31221 मृतक बकायेदारों पर 123 करोड़ 40 लाख रुपये बकाया है। जिसमें 74 करोड़ 18 लाख रुपये मूलधन है। तथा ब्याज का 49 करोड़ 22 लाख रुपये है। सरकार एक समझौते के तहत ब्याज माफ करने पर विचार कर रही है।

रावत ने बताया कि, विभाग ने फैसला किया है कि 31221 मृतक बकायेदारों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट, एकमुश्त समझौता योजना (ओटीएस ) स्कीम के तहत ब्याज के 49 करोड़ 22 लाख रुपये माफ किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग मृतक परिवारों के परिजनों के बीच सर्वे कराएगा और कहा जाएगा कि वह इस फॉर्मेट में आना चाहते हैं या नहीं। उनसे सहमति पत्र भी लिया जाएगा कि, समितियों का मूल धन वह जमा करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close