अन्य खबरें

मंत्री ने सदन में नैनो डीएपी पर दिया जवाब

नैनो-डीएपी पर राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने कहा, “रिपोर्ट से पता चलता है कि बीज उपचार तथा फोलियर अनुप्रयोग के रूप में नैनो डीएपी के प्रयोग से पारम्परिक रूप से प्रयुक्त होने वाली दानेदार डीएपी की बचत की संभावना है।”

उन्होंने आगे कहा, “2 मार्च 2023 को, इफको तथा सीआईएल को तीन वर्षों की अवधि हेतु नैनो यूरिया को विनिर्मित करने हेतु अधिसूचित किया है।”

“इफको द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उनके नैनो डीएपी में 7-9 प्रतिशत नाइट्रोजन और 15-17 प्रतिशत पी2औ5 होता है। इसके अलावा, इफको तथा सीआईएल ने चुनिंदा आईसीएआर संस्थानों में चुनी हुई फसलों पर प्रारंभिक फील्ड परीक्षण कराए थे। अभी तक, देश नैनो डीएपी का आयात नहीं करता है”, उन्होंने कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close