कृषि सहकारी संस्था नेफेड ने महाराष्ट्र और गुजरात के किसानों से 8042.01 मीट्रिक टन लाल प्याज खरीदा। इससे 2247 किसान लाभान्वित हुये हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से आंकड़े जारी करते हुए नेफेड ने लिखा, “महाराष्ट्र राज्य से 7949.25 मीट्रिक टन लाल प्याज की खरीद की गई जबकि गुजरात के किसानों से 92.77 मीट्रिक टन लाल प्याज खरीदा गया।”
खरीदे गए प्याज को दिल्ली, असम, बिहार, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है।
पाठकों को याद होगा कि हाल ही में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने प्याज किसानों की मदद करने और कीमतों को स्थिर करने के लिए कृषि सहकारी संस्था नेफेड के प्रयासों की सराहना की थी।