फिशकोफेड के पूर्व अध्यक्ष प्रसाद डोरा को पिछले सप्ताह हुए चुनाव में ओडिशा राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
चुनाव के तुरंत बाद भारतीय सहकारिता से बात करते हुए डोरा ने कहा, “मुझ पर विश्वास जताने के लिए आडोशा के माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और निदेशक मंडल का मैं बहुत आभारी हूं। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।”
इस खबर पर डोरा के अनुयायियों ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने में कोई समय नहीं गंवाया।
पाठकों को याद होगा कि बैंक के बोर्ड में 21 निदेशक होते हैं। इस चुनाव में 11 निदेशक निर्विरोध चुने गये थे वहीं दस सीटों पर चुनाव हुआ था। इन 10 में से आठ सीटों पर बीजेडी नेताओं ने जीत हासिल की वहीं केवल दो सीटों पर भाजपा सिमट कर रह गई।
इस बीच बैंक के उपाध्यक्ष पद का चुनाव कुछ दिनों में होगा।