नेशनल कोओपरेटिव एग्रीकलचर एण्ड रूरल डेवलपमेंट बैंकस फेडरेशन लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर के.के. रविन्द्रन ने हाल ही में पंचकूला स्थित हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें केंद्र सरकार की जनहित की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रविन्द्रन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार दीर्घकालीन ऋण ढ़ाचे के पुनरूद्धार हेतु कटिबद्ध है। इस दिशा में बैंकों को अधिक धन उपलब्ध करवाकर किसानों को दीर्घकालीन ऋण प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।
नेफकॉर्ड के एमडी ने सहकारी बैंकों के कम्प्यूटरीकरण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की जानकारी देते हुए बताया कि नाबार्ड द्वारा भी एक टीम का गठन किया गया है जो फील्ड विजिट कर सहकारी बैंकों की कार्यप्रणाली की वित्तीय स्थिति, ऋण वितरण एवं ऋण वसूली व क्षेत्रवार किसानों की जरूरतों का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उन्होंने विशेष रूप से हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के संचालन बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सहकारी बैंकों के कामकाज में विविधता पर ज़ोर दिया।
इस मौके पर हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के एमडी नरेश गोयल समेत अन्य मौजूद रहे।