केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, “सहकारिता मंत्रालय अथवा एनसीडीसी द्वारा दिल्ली सरकार से कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।”
शाह ने लोकसभा सांसद मनोज तिवारी द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा। उन्होंने अपने सवाल में पूछा कि क्या सरकार को इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए दिल्ली सरकार से कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
शाह ने आगे कहा, “सहकार से समृद्धि की परिकल्पना को साकार करने, देश में सहकारी आंदोलन को सशक्त करने, इसकी पहुंच जमीनी स्तर तक करने और विभिन्न सेक्टरों में सहकारी परितंत्र को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार, दिल्ली सहित देश-भर में विभिन्न योजनाओं- केंद्रीय क्षेत्रक व केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं, कार्यक्रमों व पहलों का कार्यान्वयन कर रही है।
इस संबंध में सहकारिता मंत्रालय ने जुलाई, 2021 में अपनी स्थापना के बाद से ही कई नई पहलें की हैं।