उर्वरक सहकारी संस्था इफको की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, इफको बाजार ने 2022-23 वित्त वर्ष में 2,440 करोड़ रुपये का उच्चतम कारोबार हासिल किया है।
पिछले वर्ष की तुलना में कारोबार में 24 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। इसे देश भर के विभिन्न हिस्सों में फैले 3320 आउटलेट्स के साथ हासिल किया गया।
इफको के एमडी डॉ यूएस अवस्थी ने इस उपलब्धि के लिए मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार और इफको बाजार की सीईओ मधुलिका शुल्का को बधाई दी।
बता दें कि इफको बाजार भारतीय किसानों को एक छत के नीचे कृषि आदान समेत अन्य सुविधाएँ प्रदान कर रहा है।