हरियाणा के झज्जर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने नाबार्ड के सहयोग से बेरी कस्बे में आयोजित चेक वितरण समारोह के दौरान महिलाओं को 2 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए। यह चेक व्यक्तिगत रूप से हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने महिलाओं को वितरित किये।
चेक वितरण समारोह के तुरंत बाद भारतीय सहकारिता से बात करते हुए हरको बैंक के अध्यक्ष हुकुम सिंह भाटी ने कहा, “हमने झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से महिलाओं को 2 करोड़ रुपये के चेक वितरित किये। इस अवसर पर 67 संयुक्त देयता समूह से जुड़ी 277 महिलाओं को चेक वितरित किये गये।
इस समारोह की अध्यक्षता झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक की अध्यक्ष नीलम अहलावत ने की।
सोशल मीडिया के माध्यम से खबर साझा करते हुए, धनखड़ ने लिखा, “दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से संयुक्त देयता समूह के तहत महिलाओं को चैक वितरित किए गए। महिला सशक्तिकरण के इस दौर में महिलाएं स्वावलंबी बनकर सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का साहस पैदा करें।”