नेफकॉब के पूर्व अध्यक्ष जगदीश मेहता के निधन की खबर से सहकारिता जगत स्तब्ध रह गया। सहकारी बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। लंबी बीमारी के चलते मेहता का सोमवार सुबह निधन हो गया।
अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए नेफकॉब के अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता ने लिखा, “सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को बड़ा नुकसान।हमने गुजफेड और नेफकॉब में एक साथ काम किया।”
आरबीआई सेंट्रल बोर्ड के निदेशक सतीश मराठे ने अपने शोक संदेश में लिखा, ‘ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करे।’
जगदीश मेहता को याद करते हुए कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मी दास ने लिखा, “उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ। हमने एक साथ काम किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
हरियाणा स्टेट अर्बन को-ऑप बैंक्स फेडरेशन के चेयरमैन ओपी शर्मा ने लिखा, ‘बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।।”
बता दें कि जगदीश मेहता लंबे समय तक सहकारी बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े रहे। वह गुजरात स्थित सूरत पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष और गुजरात शहरी सहकारी बैंक संघ के उपाध्यक्ष थे।
भारतीय सहकारिता भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करती है।