ताजा खबरेंविशेष

बिहार डीसीसीबी: पुराने नेताओं का दबदबा बरकरार; चौबे की जीत, विष्णु देव राय हारे

बिहार के 19 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और निदेशक मंडल का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ और चुनाव के तुरंत बाद परिणामों की भी घोषणा की गई। अध्यक्ष पद की दौड़ में कई उम्मीदवार अपनी सीट बचाने में सफल रहे वहीं कई नेताओं को मुंह की खानी पड़ी।

इसमें सबसे बड़ा झटका विष्णु देव राय को लगा है, जिन्होंने वैशाली डीसीसीबी के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा लेकिन जीतने में असफल रहे। उनके समर्थन में राजद से जुड़े नेताओं ने प्रचार-प्रसार किया। बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी उनकी जीत चाह रहे थे पर काश! सहकारिता चुनाव राजनीतिक चुनाव से अलग खेल है, एक कोऑपरेटर ने जोड़ा।

इसके अलावा, सीतामढ़ी के विमल शुक्ला और बेतिया से भगवती प्रसाद को भी करारी हार का सामना करना पड़ा। साथ ही इस  चुनाव में खगड़िया से मनोज यादव अपनी सीट बचाने में असफल रहे। पूर्णिया से हीरालाल की हार ने भी कई लोगों को चौंका दिया।

इस बीच भारतीय सहकारिता से बात करते हुए बिस्कोमॉन के अध्यक्ष और बिहार के जाने-माने सहकारी नेता सुनील कुमार सिंह ने जोर देकर कहा कि 19 डीसीसीबी के चुनाव में करीब 15 डीसीसीबी के निर्वातमान अध्यक्ष अपनी सीट बचाने में सफल रहे। बिहार के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के चुनाव में सुनील ने भी अपने सहयोगियों के लिए समर्थन मांगने के लिए पैक्स के अध्यक्षों को फोन किया था।

बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चौबे सासाराम जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए एक बार फिर चुने गये। इसके अलावा, रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह की पत्नी गुड्डी देवी ने नवादा जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष के रूप में फिर से चुनी गईं। उन्होंने 13 वोटों से चुनाव जीता।

पाठकों को याद होगा कि इससे पहले महेश राय, सत्येंद्र नारायण सिंह और अमरनाथ पांडेय क्रमश: गोपालगंज, आरा और मुजफ्फरपुर डीसीसीबी के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये थे।

सुदर्शन प्रसाद सिंह को मोतिहारी डीसीसीबी के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार यादव को 85 मतों से हराया। मिंटू देवी को मुंगेर जिला सहकारी बैंक का अध्यक्ष चुना गया है। वे 17 मतों से चुनाव जीती।

वैशाली डीसीसीबी के चुनाव में सुधीर मिश्रा अध्यक्ष चुने गये। इस चुनाव में मिश्र को 163 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विष्णुदेव राय को 121 वोट मिले। मनोज कुमार सिंह सिवान डीसीसीबी के चेयरमैन चुने गये जबकि विनोद कुमार राय समस्तीपुर डीसीसीबी के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए।

जितेंद्र कुमार और शाहीन कलाम को भागलपुर और कटिहार जिला सहकारी बैंक का अध्यक्ष चुना गया। राहिका केंद्रीय सहकारी बैंक के चुनाव में रमन सिंह को अध्यक्ष और देव कुमार यादव को उपाध्यक्ष चुना गया। 

गुरुआ निर्वाचन क्षेत्र से राजद विधायक विनय यादव को मगध डीसीसीबी का अध्यक्ष चुना गया है। संतोष कुमार को बेतिया केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। कुमार को 154 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भगवती प्रसाद को 76 वोट मिले।

खगड़िया डीसीसीबी के चुनाव में अखिलेश विद्यार्थी ने एक वोट से चुनाव जीतकर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। विद्यार्थी को 46 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मनोज यादव को 45 वोट मिले।

मुंगेर जिला सहकारी बैंक के चुनाव में मिंटू देवी अध्यक्ष चुनी गईं।

ऐसी अटकलें हैं कि बिहार राज्य सहकारी बैंक के आगामी चुनाव में तीन नेता-रमेश चौबे, महेश राय और सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष पद के दावेदार हो सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close