इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने वित्त वर्ष 2022-23 में 60,324 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया और 3,053 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
इस उपलब्धि के लिए हाल ही में इफको के निदेशक मंडल ने संस्था के अध्यक्ष दिलीप संघानी और एमडी डॉ यूएस अवस्थी दोनों को सम्मानित किया।
वित्त वर्ष 2022-2023 में इफको का लाभ 1,884 करोड़ रुपये (वित्तीय वर्ष 2021-2022) से बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये हो गया। जबकि उक्त वित्त वर्ष में इफको ने पिछले वर्ष के मुकाबले नैनो फर्टिलाइजर की ज्यादा बिक्री की। इसकी सेल 2.15 करोड़ बोतल से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-2023 में 3.27 करोड़ बोतल हो गई।
इफको का कुल रेवेन्यू पिछले वर्ष के 41,898 करोड़ की तुलना में 2022-2023 में बढ़कर 62,990 करोड़ रुपये हो गया है। यही नहीं इफको समूह अपने सहयोगियों और सहायक कंपनियों सहित अब लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये का हो गया है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 इफको के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलोल में दुनिया के पहले इफको नैनो यूरिया संयंत्र का डिजिटल रूप से उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देवघर में इफको नैनो यूरिया संयंत्र का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
अपने वित्तीय वर्ष के संदेश में, इफको के एमडी ने बताया, वित्तीय वर्ष 2022-23 में इफको नैनो यूरिया (तरल) की 3.26 करोड़ से अधिक बोतलों की बिक्री करने में सक्षम रहे। नैनो तकनीक के रूप में सतत कृषि की दिशा में इफको का प्रयास पिछले साल उर्वरक क्षेत्र के लिए गेम चेंजर रहा है। इफको नैनो यूरिया की 4.80 करोड़ बोतलों के रूप में हमने 21.60 लाख मीट्रिक टन के बराबर यूरिया का भी उत्पादन किया है।
“हमारी टीम के सामूहिक प्रयासों और समर्पण के साथ इफको संयंत्रों से वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कुशल परिचालन करते हुए, 95.62 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का उत्पादन करने में सक्षम रहे। इसमें 48.80 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 30 लाख मीट्रिक टन डीएपी और 46.75 लाख मीट्रिक टन एनपी/एनपीके/डीएपी/जल विलेय उर्वरक और विशिष्ट उर्वरक शामिल हैं”, अवस्थी ने कहा।
इस वर्ष आईसीए द्वारा वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनीटर के शीर्ष 300 सहकारी समितियों में इफको को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । हमने अपने सामान्य डाटा सेंटर को अत्यधिक विकसित, सुरक्षित ओरेकल बेस्ड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में बदल दिया है। इसलिए अब हमारी आईटी सुरक्षा बढ़ गई है ।
पाठकों को याद होगा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पिछले सप्ताह इफको के मुख्यालय से नैनो डीएपी को देश को समर्पित किया था।