
इफको ने सोमवार को खरगोन (मध्य प्रदेश) जिला सहकारी बैंक के परिसर में नैनो यूरिया पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक राजेंद्र आचार्य ने की।
संगोष्ठी के दौरान 128 पैक्स के प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस अवसर पर उन्हें फसलों पर नैनो यूरिया, सागरिका, नैनो डीएपी के लाभों के बारे में बताया गया। इफको के राज्य विपणन प्रबंधक पी.सी. पाटीदार ने कहा कि नैनो यूरिया/डीएपी दानेदार डीएपी की तुलना में लागत प्रभावी है।
बैंक के एमडी आचार्य ने अपने भाषण में पैक्स के प्रतिनिधियों से किसानों को नैनो यूरिया के फायदों से अवगत कराने का आग्रह किया।