कृभको ने गुजरात के अमरेली जिले के मंगवापाल गांव में एक सहकारिता बैठक का आयोजन किया, जिसमें एनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीपभाई संघानी सहित अन्य लोगों ने शिरकत की।
सहकारिता बैठक में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संघानी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार की कई योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदीजी के नेतृत्व में “सहकार से समृद्धि” मंत्र सिद्ध करने हेतु अनुभवी सहकारिता मंत्री श्री अमितभाई शाह जी के मार्गदर्शन में हम कार्यरत है।”
इस अवसर पर कृभको के विभिन्न उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया।
बैठक में कई स्थानीय सहकारी नेताओं और किसानों ने भाग लिया।