जिला स्तरीय सहकारिता अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार आलोक कुमार पाण्डेय ने उन्हें निर्देश दिए कि, महीने में कम से कम दस सहकारी समितियों का निरीक्षण करें।
उन्होंने सभी कोऑपरेटिव के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉपरेटिव द्वारा गांव-गांव के लिए संचालित योजनाओं की समय-समय पर मॉनिटरिंग करें और योजनाओं का निरीक्षण करें।
समीक्षा बैठक में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के एमडी नीरज बेलवाल ने बताया कि बैंक ने मोबाइल बैंकिंग की अनुमति प्राप्त करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को आवेदन दिया है।