इफको की 52वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान हाजी अली मोहम्मद वानी को सहकारिता रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं नवल किशोर सिंह को सहकारिता बंधु पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वानी जम्मू-कश्मीर से आते हैं और उन्हें प्राथमिक स्तर पर सहकारी आंदोलन को मज़बूत करने के लिए सम्मानित किया गया। सिंह, जो बिहार के रहने वाले हैं, को प्राथमिक स्तर पर सहकारी समितियों को मज़बूत करने के लिये पुरस्कार दिया गया।
सहकारिता बंधु पुरस्कार से सम्मानित नवल किशोर सिंह ने इफको के प्रबंध निदेशक का उल्लेख करते हुए कहा कि अवस्थी ने हमें जीवन में आत्मविश्वास के साथ चलने के लिए प्रेरित किया है।
इसके अलावा, वानी ने इफको को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अवस्थी और बोर्ड के प्रयासों की प्रशंसा की। अपने संबोधन में अवस्थी ने वानी का उल्लेख करते हुए कहा, ”वानी किसानों के बीच नैनो यूरिया और डीएपी के बारे में जानकारी फैलाने के लिए साइकिल पर कश्मीर के दूरदराज स्थानों का दौरा करते हैं।
दोनों विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और 11 लाख रुपये का चैक दिया गया।