राजस्थान सरकार ने राज्य की 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम बनाने की घोषणा की है।
सहकारी समितियों में गोदाम 12 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। इसके तहत प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को गोदाम निर्माण के लिए 12 लाख रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे।
पाठकों को याद होगा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के मेल से ”सहकारिता के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना“ के लिए एक अंतर-मंत्रालयीय समिति (आईएमसी) के गठन और सशक्तिकरण को मंज़ूरी प्रदान की थी।