बिहार के सहकारी बैंकों की ओर से दिये गये ऋण की लगभग 129 करोड़ रुपये की रकम बैंकों ने एनपीए कर दी है, ब्लिट्ज इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक।
बताया जा रहा है कि नियमों का उल्लंघन कर बैंकों ने 129 करोड़ रुपये की रकम एनपीए कर दी है। इनमें खगड़िया, मोतिहारी, बेगुसराय और वैशाली डीसीसीबी टॉप पर हैं।
आरबीआई के नियम के मुताबिक कुल ऋण का पांच फीसदी ही एनपीए होना चाहिए था।